पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में हुए भीषण बम धमाके ने पूरे इलाके को दहला दिया है। जरघून रोड पर हुए इस धमाके के बाद चारों ओर धुआं फैल गया और फायरिंग की आवाजें गूंज उठीं। हालात इतने गंभीर हैं कि पूरे शहर की मेडिकल सुविधाओं में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। अभी तक जानमाल के नुकसान का आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया है। बलूचिस्तान लंबे समय से आतंकवाद और अलगाववादी गतिविधियों का गढ़ रहा है। यह धमाका एक बार फिर पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था और सरकार की रणनीति पर गंभीर सवाल खड़े करता है। <br /> <br />#PakistanBlast #QuettaBlast #BalochistanAttack #PakistanTerrorism #QuettaNews #BreakingNews #PakistanCrisis #TerrorAttack #BalochistanNews #PakistanEmergency<br /><br />~HT.96~